प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर की चर्चा
पीएम मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से यहां बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों नेताओं ने उस रणनीतिक हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई, जहां चीन अपनी सैन्य ताकत दिखा रहा है. दोनों नेताओं ने ओसाका में जून में जी20 शिखर सम्मेलन के बाद अपनी इस दूसरी मुलाकात में व्यापार, संस्कृति और रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग गहरा करने का संकल्प लिया.