अमेरिका के कानून मंत्रालय ने आदित्य बिड़ला समूह की अनुषंगी के खिलाफ दायर किया मुकदमा
आदित्य बिड़ला समूह (Photo Credits: File Photo)

वाशिंगटन : अमेरिका के कानून मंत्रालय ने आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई नोवेलिस को प्रतिस्पर्धी कंपनी एलेरिस का अधिग्रहण करने से रोकने के लिये एक मुकदमा दायर किया है. मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि इस अधिग्रहण से अमेरिका के एल्यूमिनियम बाजार में नोवेलिस का एकाधिकार हो जाने की आशंका है.

इसी कारण उसे अधिग्रहण से रोकने के लिये मुकदमा दायर किया गया है. हालांकि नोवेलिस ने कहा कि वह इसे चुनौती देगी और प्रस्तावित अधिग्रहण को लेकर आगे बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : America: विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा- अमेरिका लेबनानी सेना को समर्थन रखेगा जारी

मंत्रालय ने कहा कि उसने प्रतिस्पर्धा रोधी मुकदमा दायर किया है ताकि प्रस्तावित अधिग्रहण को रोका जा सके. नोवेलिस के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव फिशर ने कहा, ‘‘इस अधिग्रहण से किसी को खतरा नहीं है. इससे इस्पात से प्रतिस्पर्धा करने की हमारी क्षमता बढ़ेगी और एल्यूमिनियम की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी.’’