Odisha Shocker: ओडिशा के एक अधिकारी के खिलाफ पत्नी और नवजात शिशु के साथ ‘क्रूरता’ करने का मामला दर्ज
ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के एक अधिकारी के खिलाफ पत्नी की कथित तौर पर उपेक्षा करने, यातना देने और मानसिक उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि ओएएस अधिकारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है.