युवा अपने नए विचारों, दृष्टि के साथ भारत को विकसित देश बनाने में भूमिका निभाएं: अध्यक्ष ओम बिरला
OM Birla

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि युवाओं को अपने नए विचारों और दृष्टि के साथ भारत को एक विकसित देश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. ‘अपने नेता को जानें’ कार्यक्रम के युवा प्रतिभागियों को आंबेडकर जयंती पर संसद के केंद्रीय कक्ष में संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए, विशेष रूप से समाज के वंचित वर्गों की बेहतरी के लिए समर्पित कर दिया तथा संसाधनों की कमी और रुकावटों के बावजूद अपनी लगन और मेहनत के दम पर बेहतरीन शिक्षा हासिल की.

उन्होंने कहा, ‘‘ उनका (आंबेडकर) पूरा जीवन भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा है.’’ लोकसभा अध्यक्ष ने डॉ. आंबेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘बाबा साहेब द्वारा दिया गया संविधान अभी भी लोगों की सेवा करने के मार्ग पर हमारा मार्गदर्शन करता है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा.’’ लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, बिरला ने आजादी के बाद के भारत में योजना और आर्थिक विकास में डॉ. आंबेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि बाबासाहेब की दृष्टि ने भारत की एकता को मजबूत किया है. यह भी पढ़ें : Noida: Amity University में छात्रों के दो गुट आपस में भीड़े, जमकर चले लात घूंसे; मारपीट का Video हुआ वायरल

लोकसभा अध्यक्ष ने भारत के युवाओं को उन महान हस्तियों के जीवन के बारे में पढ़ने की सलाह दी जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बिरला ने उम्मीद जताई कि डॉ. आंबेडकर का जीवन युवाओं को सफलता के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने नए विचारों और दृष्टि के साथ भारत को एक विकसित देश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. बिरला ने कहा, ‘‘ हमारी प्रगति में राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित होनी चाहिए और हमारा उद्देश्य हमारे संविधान के मूल्यों के अनुसार एक विकसित, मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण करना होना चाहिए.’’