नयी दिल्ली, 20 दिसंबर भारतीय युवा कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के खिलाफ शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया और कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का ‘‘अपमान करने’’ के लिए गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए।
युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां गृह मंत्री का पुतला भी फूंका।
संगठन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, असम पुलिस ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभानु चिब को विरोध करने के लिए हिरासत में ले लिया। संगठन ने इसको लेकर भी यहां विरोध जताया।
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने कहा, ‘‘हम केंद्र सरकार द्वारा की जा रही तानाशाही का विरोध करते हैं। भाजपा राहुल गांधी पर आधारहीन प्राथमिकी दर्ज करा रही है, क्योंकि देश के सामने भाजपा की सच्चाई आ गई है कि वे अदाणी मामले पर चर्चा नहीं चाहते, आंबेडकर जी का अपमान करते हैं।’’
उन्होंने सवाल किया कि असम पुलिस ने चिब को हिरासत में क्यों लिया?
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)