Odisha: लिव-इन रिलेशन में रहने पर महिला और उसके परिवार के सदस्यों की ग्रामीणों ने की पिटाई
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Unsplash)

ओडिशा के मयूरभंज जिले में लिव-इन (सहजीवन)रिलेशन में रह रही एक आदिवासी महिला और उसके परिवार के सदस्यों की ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर पिटाई करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय महिला को उसके पति ने कथित तौर पर छोड़ दिया है, जिसके बाद वह गत दो महीने से एक पुरुष के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है. अधिकारी ने बताया कि उदला इलाके के शंकराखुंटा गांव में सोमवार को अवैध अदालत बैठी और महिला, उसकी मां और लिव इन रिलेशन में रह रहे पुरुष पर नाराज गांववालों ने लाठी-डंडों से हमला किया.

पुलिस ने बताया कि भीड़ ने उन्हें घर छोड़ने या हुक्का पानी बंद करने की धमकी दी। उदला पुलिस थाने के निरीक्षक मुक्तिकांत कुलु ने बताया कि महिला और लिव इन रिलेशन में रह रहे पुरुष ने डर की वजह से गांव छोड़ दिया है और उन्होंने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है.

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा-341, 325 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच के लिए गांव भी गई थी, लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.