देश की खबरें | महिला एवं बाल विकास मंत्री 25 नवंबर को लैंगिक हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान शुरू करेंगी

नयी दिल्ली, 24 नवंबर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी महिला हिंसा उन्मूलन के लिए मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रीय ‘‘अब कोई बहाना नहीं’’ अभियान की शुरुआत करेंगी।

एक बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी भी भाग लेंगे।

यह अभियान महिला एवं बाल विकास तथा ग्रामीण विकास मंत्रालयों के बीच एक संयुक्त पहल है और लैंगिक समानता की पैरोकारी करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएन वुमन द्वारा समर्थित है। इसका उद्देश्य भारत में लैंगिक आधार पर हिंसा को समाप्त करने के लिए निर्णायक कदम उठाने के वास्ते नागरिकों, सरकारी निकायों और प्रमुख हितधारकों को संगठित करना है।

यह अभियान ग्रामीण विकास मंत्रालय के नेतृत्व में ‘नई चेतना 3.0 अभियान’ के साथ शुरू किया गया है। इसका मकसद लैंगिक हिंसा को समाप्त करने के लिए कार्रवाई के आह्वान का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है।

वैश्विक स्तर पर, हर साल 25 नवंबर से महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस से 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस तक लैंगिक हिंसा को समाप्त करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 16 दिनों का अभियान चलाया जाता है।

इस कार्यक्रम के दौरान अभियान के विषय को प्रदर्शित करने वाली एक फिल्म भी जारी की जाएगी, जिसमें समाज के सभी वर्गों से जवाबदेही और सामूहिक कार्रवाई का आग्रह किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)