खेल की खबरें | वाटसन और रायुडू की मदद से चेन्नई ने बनाये छह विकेट पर 167 रन

दुबई, 13 अक्टूबर चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वाटसन (42 रन) और अम्बाती रायुडू (41 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिये 81 रन की साझेदारी से मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट पर 167 रन बनाये।

वाटसन ने इस साझेदारी के दौरान 38 गेंद में एक चौके और तीन छक्के जड़े जबकि रायुडू ने 34 गेंद में तीन चौके और दो छक्के लगाये। रविंद्र जडेजा ने अंत में 10 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 25 रन बनाये।

यह भी पढ़े | CSK vs SRH, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य.

संदीप शर्मा ने चार ओवर में 19 रन देकर सनराइजर्स हैदराबाद को फॉफ डु प्लेसिस और सैम कुरेन (31) के शुरूआती दो बड़े विकेट दिलाये। टी नटराजन और खलील अहमद को भी दो दो विकेट मिले। राशिद खान ने चार ओवर में 30 रन दिये, पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अंतिम पांच ओवरों में चार विकेट गंवाकर 51 रन जोड़े।

यह भी पढ़े | स्टार फुटबॉलर Cristiano Ronaldo कोरोना पॉजिटिव, पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने की तरफ से दी गई जानकारी.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (21 रन, 13 गेंद में दो चौके और एक छक्का) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज डु प्लेसिस खाता भी नहीं खोल पाये थे कि संदीप शर्मा की इनस्विंगर पर बल्ला छुआ बैठे और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

लेकिन उनके साथी कुरेन दो शानदार छक्के और तीन चौके लगाकर बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे और दूसरे छोर पर शेन वाटसन थे जिससे लग रहा था कि टीम अच्छी शुरूआत करेगी।

संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुरेन को बोल्ड कर दिया जिन्होंने 21 गेंद में 31 रन बनाये। अब अम्बाती रायुडू क्रीज पर थे।

पॉवरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था। हालांकि दो विकेट गंवाने के बावजूद वाटसन और रायुडू रन गति को बढ़ाते रहे जिससे सीएसके ने 10 ओवर में दो विकेट पर 69 रन बना लिये थे।

वाटसन और रायुडू जम चुके थे। रायुडू ने 11वें ओवर में शाहबाज नदीम पर शानदार छक्का जड़ा और अगले ओवर की पहली गेंद पर वाटसन ने राशिद खान की गेंद को छक्के के लिये भेज दिया।

रायुडू के 14वें ओवर में टी नटराजन की गेंद पर लगाये गये चौके से सीएसके ने 100 रन पूरे किये। रायुडू और वाटसन ने राशिद पर एक एक गगनचुंबी छक्के जड़ दिये जिससे 15वें ओवर में 14 रन जुड़े।

सीएसके ने इसके बाद लगातार ओवरों में इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 120 रन हो गया।

रायुडू 41 रन को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके और खलील अहमद की फुल टॉस गेंद को सीधे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के हाथों में भेजकर आउट हुए। उनके जाते ही वाटसन भी अपना विकेट खो बैठे, नटराजन की फुल टॉस गेंद पर मनीष पांडे ने उनका कैच लिया। पांडे ने वाटसन की पारी की शुरूआत में भी उनका कैच लिया था लेकिन गेंद जमीन को छू गयी थी।

धोनी 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन पहुंचे, उन्होंने 13 गेंद में 21 रन बनाये, इससे पहली गेंद पर उन्होंने नटराजन की गेंद को लांग ऑन पर छक्के के लिये भेजा था। ड्वेन ब्रावो आते ही चलते बने। लेकिन जडेजा ने अंतिम ओवर में एक छक्का, एक चौका जड़कर स्कोर में इजाफा किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)