स्टार फुटबॉलर Cristiano Ronaldo कोरोना पॉजिटिव, पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ की तरफ से दी गई जानकारी
Cristiano Ronaldo (Photo Credits: Getty Images)

लंदन: पुर्तगाल और युवेंतस के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)   कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पुर्तगाल फुटबाल संघ ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी है.  ब्रिटेन के समाचार पत्र द डेली मेल के मुताबिक पांच बार बालोन डी ओर जीत चुके रोनाल्डो पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय टीम से अलग हो गए हैं और अब वह स्वीडन के साथ बुधवार को होने वाले नेशंस लीग मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे.

यह खबर दूसरी टीमों के लिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि रोनाल्डो नेशंस लीग में स्पेन और फ्रांस के खिलाफ खेले थे और इसके कुछ दिन बाद ही वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, क्रिकेटर मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज समेत 7 और खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

इसका मतलब यह है कि इन दो दोस्ताना मुकाबलों के दौरान वह कई अन्य खिलाड़ियों के सम्पर्क में आए हैं. समाचार पत्र लिखता है कि रोनाल्डो में कोरोना के लक्षण नही हैं और अभी वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं. पुर्तगाली एफए ने एक बयान जारी कर कहा है, "क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस कारण वह टीम से अलग हो गए हैं. अब वह स्वीडन के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे.