PCB Signs MOU With Italy: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इटैलियन क्रिकेट फेडरेशन (FCRI) ने एक ऐतिहासिक साझेदारी समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद और FCRI की अध्यक्ष मारिया लोरेना हाज़ पाज़ द्वारा आधिकारिक रूप से साइन किया गया. इस रणनीतिक साझेदारी का मुख्य उद्देश्य इटली में पुरुष और महिला क्रिकेट को मज़बूत करना है, खासकर तब जब हाल ही में इटली की राष्ट्रीय टीम आगामी ICC पुरुष टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. इस समझौते के बाद इटली क्रिकेट को तकनीकी, ढांचागत और प्रतिस्पर्धी स्तर पर उन्नति करने में बड़ी मदद मिलेगी. विश्व कप जीतने के बाद इस दिन से मैदान पर दिखेगी भारतीय महिला टीम, श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी टी20 सीरीज़, यहां देखें फुल शेड्यूल
इस अवसर पर पीसीबी सीओओ सुमैर अहमद सैयद ने कहा कि यह साझेदारी दोनों देशों के बीच खेल और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का शानदार अवसर है. पीसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम खिलाड़ियों, कोचों और प्रशंसकों के लिए लंबी और सार्थक साझेदारी की उम्मीद करते हैं.”
क्या है इसके मायने
- कोचिंग और तकनीकी विशेषज्ञता साझा करना
- संयुक्त ट्रेनिंग कैंप, वर्कशॉप और कार्यक्रम आयोजित करना
- मैत्रीपूर्ण और द्विपक्षीय टूर्नामेंट कराने की योजना
- क्रिकेट सुविधाओं का विकास और जूनियर स्तर से प्रतिभाओं को तैयार करना
FCRI की अध्यक्ष मारिया लोरेना हाज़ पाज़ ने पाकिस्तान के सहयोग का स्वागत किया और कहा कि यह समझौता इटली की दीर्घकालिक क्रिकेट रणनीति के अनुरूप है, जिससे देश में क्रिकेट विकास को तेज गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि FCRI अन्य देशों के बोर्डों के साथ भी इसी प्रकार के समझौतों पर कार्य कर रहा है. यह साझेदारी न सिर्फ इटली क्रिकेट के भविष्य की दिशा तय करने में मदद करेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट को और व्यापक बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम है.













QuickLY