नयी दिल्ली, 17 सितंबर दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी को सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। इसके साथ ही उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख परियोजनाएं और योजनाएं वापस पटरी पर आ जाएं।
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का कामकाज निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पांच महीने जेल में रहने के कारण प्रभावित हुआ है। आप सरकार कथित तौर पर धन की कमी के कारण सड़क, जलापूर्ति और सीवर तथा दवाओं सहित बुनियादी सेवाओं और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए मुश्किलों का सामना कर रही है।
संक्षिप्त अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान, आतिशी को और भी कई मुद्दों से निपटना होगा। उन्हें 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत दिल्ली में पात्र महिलाओं को 1,000 रुपये मानदेय देने के केजरीवाल के वादे का कार्यान्वयन भी सुनिश्चित करना होगा।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आतिशी को शुभकामनाएं दीं। इससे पहले उन्होंने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक दल की नेता एवं दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम की सिफारिश की थी।
आतिशी ने अपने "गुरु" केजरीवाल को "बड़ी जिम्मेदारी" के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह उनके "मार्गदर्शन" के तहत सरकार चलाएंगी।
आतिशी ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों के हितों की रक्षा करेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आप सरकार की मुफ्त बिजली आपूर्ति, अस्पतालों में सुविधाएं और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी कल्याणकारी योजनाओं में "बाधा" डालने की कोशिश करेगी।
अधिकारियों ने बताया कि आतिशी के सामने सबसे प्रमुख कामों में पार्टी के परामर्श से नये मंत्रिमंडल का गठन, ग्रुप ‘ए’ तैनाती के लिए जरूरी ‘नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज अथॉरिटी’ (एनसीसीएसए) की बैठक आयोजित करना, सेवाओं को घर तक पहुंचाने की योजना को फिर शुरू करना, दिल्ली ईवी नीति 2.0 और सौर नीति को मंजूरी देना आदि शामिल हैं।
नयी मुख्यमंत्री सड़क, जलापूर्ति, सीवर, प्रदूषण, सब्सिडी के वितरण और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के वेतन संशोधन से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं पर लंबित काम को गति देने के लिए भी व्यस्त रहेंगी।
अधिकारियों ने बताया कि आतिशी के सामने सबसे कठिन कार्य उपराज्यपाल कार्यालय के साथ अच्छे संबंध स्थापित करना होगा, क्योंकि दिल्ली सरकार के विभिन्न कार्यों के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि नयी मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने के साथ ही आने वाले हफ्तों में मोहल्ला क्लीनिक और प्रीमियम बस सेवा जैसी योजनाओं की शुरुआत की जा सकती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)