नयी दिल्ली, 19 सितंबर लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के पांचवें और अंतिम दिन बृहस्पतिवार तक 30.46 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 493 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 2,08,68,467 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 63,57,12,654 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 44.67 गुना अभिदान मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 27.99 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 25.77 गुना अभिदान मिला।
वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) ने निर्गम खुलने के पहले प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 148 करोड़ रुपये जुटाए थे। कोलकाता स्थित कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 163-172 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रवर्तक राजेंद्र सेठिया की तरफ से 93 करोड़ रुपये मूल्य के 54 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी इस निर्गम का हिस्सा है।
आईपीओ से प्राप्त 163.5 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण भुगतान के लिए, 152 करोड़ रुपये का उपयोग वाणिज्यिक वाहनों, कंटेनर और रीच स्टेकर्स की खरीद को पूंजीगत जरूरतों के वित्तपोषण के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)