नयी दिल्ली, नौ दिसम्बर उच्चतम न्यायालय को सोमवार को सूचित किया गया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने छह विश्वविद्यालयों के लिए पूर्णकालिक कुलपतियों की नियुक्ति कर दी है तथा एक या दो दिन में पांच और नामों को अधिसूचित कर दिया जाएगा।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ को अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी ने सूचित किया कि राज्यपाल एवं राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) यू. यू. ललित के नेतृत्व वाली खोज-सह-चयन समिति द्वारा सुझाए गए नामों के पैनल में से कुल 11 नामों को हरी झंडी दे दी है।
उन्होंने कहा कि कुलपतियों के छह नामों को राज्य सरकार ने अधिसूचित कर दिया है, जबकि पांच और नामों को जल्द अधिसूचित किया जाएगा।
पीठ ने दलीलें रिकॉर्ड पर दर्ज कीं और मामले की अगली सुनवाई की तारीख आठ जनवरी निर्धारित की।
शीर्ष अदालत ने जुलाई में पूर्व सीजेआई को पश्चिम बंगाल में राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्तियों की निगरानी के लिए एक खोज-सह-चयन समिति का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया था।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार का विश्वविद्यालयों के कामकाज को लेकर राज्यपाल सी वी आनंद बोस के साथ टकराव रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)