Kannada Heavy Rain: दक्षिण कन्नड़ में भारी बारिश की चेतावनी, 12वीं तक के स्कूल शनिवार रहेंगे बंद
(Photo Credit ANI)

मंगलुरु, 6 जुलाई : दक्षिण कन्नड़ जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जारी ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को 12वीं तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने की घोषणा की है.

आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा शनिवार को तटीय कर्नाटक के जिलों विशेष कर दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर ‘रेड एलर्ट’ जारी किया गया है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी-पुतिन वार्ता में ‘ग्लोबल साउथ’ पर यूक्रेन युद्ध के असर को लेकर हो सकती चर्चा

प्रवक्ता ने बताया कि इसके मद्देनजर जिलाधिकारी एम.पी. मुल्लाई मुहिलान ने शनिवार को जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है.