मुजफ्फरनगर, 27 मई गोवध मामले के एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर शामली जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें एक उप निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना तपराना गांव में मंगलवार रात की है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े | दिल्ली: इनकम टैक्स कमिश्नर केशव सक्सेना ने घर पर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद.
उन्होंने बताया कि पुलिस का एक दल आरोपी अफजल को पकड़ने गया था तभी ग्रामीणों ने उन पर पथराव किया और अफजल भागने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि बाद में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया और अफजल सहित 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)