नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक टैक्स कमिश्नर ने बुधवार को आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि आयकर कार्यालय में तैनात प्रिंसिपल टैक्स कमिश्नर (Principal Tax Commissioner) केशव सक्सेना (Keshav Saxena) ने अपने घर पर फांसी लगा ली. उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के चाणक्यपुरी (Chanakyapuri) में बापू धाम (Bapu Dham) में रहने वाले वरिष्ठ अधिकारी केशव सक्सेना ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने चादर की मदद से फांसी लगाई. उनका शव कमरे में लटका पाया गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. टैक्स बढ़ोतरी की रिपोर्ट जारी करने वाले 3 वरिष्ठ IT अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू, ड्यूटी से हटाया
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 57 वर्षीय टैक्स कमिश्नर को पत्नी ने सुबह 7 बजे के आसपास अपने कमरे में फांसी पर लटका पाया. इसके बाद उन्हें चाणक्यपुरी के प्राइमस अस्पताल (Primus Hospital) ले जाया गया. जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी मंजूरी मिलने पर सेवा बहाल करने के लिए हो रहे तैयार
1988 बैच के आईआरएस (IRS) अधिकारी सक्सेना आईटीओ में आयकर कार्यालय में तैनात थे. फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है कि कही वह अपने काम की वजह से तो डिप्रेशन में नहीं थे. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.










QuickLY