बालासोर (ओडिशा), 11 सितंबर बालासोर जिला प्रशासन ने बुधवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्धारित मिसाइल परीक्षण से पहले यहां चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के पास स्थित छह गांवों से लोगों को अस्थायी तौर पर स्थानांतरित करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि डीआरडीओ की सलाह पर बालासोर जिला प्रशासन ने आईटीआर के मिसाइल प्रक्षेपण स्थल से सटे छह गांवों के 3,100 लोगों को अस्थायी रूप से पास के तीन आश्रय स्थलों में पहुंचाने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है।
उन्होंने कहा, “जिला प्रशासन आईटीआर के प्रक्षेपण स्थल संख्या तीन के 2.5 किमी के दायरे में रहने वाले छह गांवों के 3,100 लोगों को स्थानांतरित करेगा और तीन शिविरों में उनके अस्थायी रहने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।”
अधिकारी ने बताया कि अस्थायी रूप से निकाले जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए डीआरडीओ अधिकारियों, जिला प्रशासन और पुलिस के बीच एक संयुक्त बैठक हुई।
उन्होंने बताया कि अस्थायी रूप से स्थानांतरित किए जाने वाले लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने सौ से अधिक अधिकारियों को तैनात किया है और पुलिस बल के 15 अनुभाग (एक अनुभाग में 10 कर्मी शामिल हैं) लगाए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सूचना प्रणाली के माध्यम से इन गांवों में रहने वाले लोगों से कल (बृहस्पतिवार) सुबह छह बजे तक जगह खाली करने की अपील की है। साथ ही इन्हें तब तक नहीं लौटने को कहा गया है जब तक कि परीक्षण समाप्त नहीं हो जाता और घर लौटने के लिए नहीं कहा जाता।
अधिकारी ने बताया कि अस्थायी रूप से प्रभावित सभी लोगों को नियम के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)