विवेकानंद जयंती *संवत कार्यक्रम का दूसरा नाम राष्ट्रीय युवा दिवस है. विवेकानंद जयंती *संवत पर स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन होता है. जो इस साल 21 जनवरी को मनाया जा रहा है. स्वामी विवेकानंद भारत में रहने वाले एक महान विद्वान थे. उन्होंने लोगों को बहुत बढ़िया सबक सिखाए और सभी लोगों को उनके द्वारा सिखाए गए सभी कार्यों और सबक की सराहना करने के लिए, विवेकानंद जयंती *संवत पूरे भारत में मनाया जाता है.
...