गुना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले में कुंभराज नगर परिषद के एक कर्मचारी द्वारा तीन गायों (Cows) के शव निपटान के लिए ट्रैक्टर से बांधकर घसीटते हुए ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हुआ है. मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने कर्मचारी को नोटिस जारी किया है. यह कथित घटना मंगलवार को गुना जिले के कुंभराज कस्बे में हुई.
अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) वंदना राजपूत ने कहा कि सोशल मीडिया में वीडियो सामने आने और इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद कुंभराज नगर परिषद प्रशासन ने घटना के संबंध में एक कर्मचारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के कर्मचारी से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: कोरोना की सभी पाबंदियां हटी, CM शिवराज ने किया ऐलान- पूर्ण क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल और मॉल्स
सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर कुंभराज में भामावद रोड पर स्थित रामानंद गौशाला के प्रबंधन ने स्थानीय निकाय को सूचित किया कि मंगलवार को गौशाला में तीन गायों की मौत हो गई और उन्होंने इनके शव निपटान का अनुरोध किया.