Madhya Pradesh: कोरोना की सभी पाबंदियां हटी, CM शिवराज ने किया ऐलान- पूर्ण क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल और मॉल्स
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना का असर पहले की तुलना में काफी कम हो चुका है. संक्रमण में मिली इस राहत के बाद अब मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण लगे सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए गए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश में COVID-19 नियंत्रण में है. राज्य में फिलहाल बस 78 सक्रिय मामले हैं. इसी के साथ महामारी के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है. COVID Update: देश में कोरोना वायरस के 10,197 नए मामले सामने आए, 301 लोगों की मौत. COVID Update: देश में कोरोना वायरस के 10,197 नए मामले सामने आए, 301 लोगों की मौत.

सीएम शिवराज ने कहा, रात का कर्फ्यू आज रात हटा लिया जाएगा. सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योग केंद्र, रेस्टोरेंट, क्लब, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेस 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे.

मध्य प्रदेश में हटी पाबंदियां 

सीएम शिवराज ने कहा, कोविड महामारी पर मध्य प्रदेश में अभी पूरी तरह से नियंत्रण हैं. इसलिए COVID-19 के समय जो प्रतिबंध लगाए थे वह सभी प्रतिबंध आज से ही हमने हटाने का फैसला किया है. अब समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे.

नए निर्देशों के अनुसार, 'अभी तक यह 300 लोगों को ही एक जगह बुलाने की अनुमति थी. अब कितने भी मेहमान बुला सकते हैं. इसके साथ ही मेलों पर लगी रोक भी हट जाएगी. वहीं, नाइट कर्फ्यू भी नहीं रहेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रत्येक गतिविधि को COVID-उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए आयोजित किया जाना चाहिए. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है. सभी दुकान मालिकों, छात्रावास के 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों, शिक्षकों और सिनेमा हॉल के कर्मचारियों को पूरी तरह से टीकाकरण आवश्यक है.

सीएम ने कहा, कोविड 19 उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी करें. मेरी आप सभी से अपील है कि जब भी शासकीय टीम कोविड टेस्ट के लिए आए तो टेस्ट करवाएं. समस्त शासकीय सेवकों को दोनों डोज लगाना आवश्यक है.