जम्मू, सात जनवरी पाकिस्तान के खिलाफ चार युद्ध लड़ने वाले वयोवृद्ध हवलदार (सेवानिवृत्त) बलदेव सिंह का जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। एक रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि हवलदार (सेवानिवृत्त) बलदेव सिंह का सोमवार को उनके गृहनगर नौशेरा में निधन हो गया।
उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
नौनिहाल गांव में 27 सितंबर, 1931 को जन्मे सिंह मात्र 16 वर्ष के थे, जब उन्होंने 1947-48 में नौशेरा और झंगड़ की लड़ाई के दौरान 50 पैरा ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर उस्मान के नेतृत्व में 'बाल सेना' बल में स्वेच्छा से शामिल होने का निर्णय लिया था।
बाल सेना इन लड़ाइयों के महत्वपूर्ण क्षणों में भारतीय सेना के लिए 'डिस्पैच रनर' के रूप में कार्य करती थी। यह 12 से 16 वर्ष की आयु के स्थानीय लड़कों का एक समूह था।
तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बाल सेना की बहादुरी को मान्यता देते हुए, इसके सदस्यों को सेना में शामिल होने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने बाल सैनिकों को इनाम के तौर पर ग्रामोफोन और घड़ियां दी।
प्रवक्ता ने बताया कि सिंह 14 नवंबर, 1950 को सेना में भर्ती हुए और लगभग तीन दशकों तक समर्पण और वीरता के साथ सेना में सेवा की।
उनकी सेवा कई युद्धों में रही, जिनमें 1961, 1962 और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि अक्टूबर 1969 में सेवानिवृत्त होने के बावजूद सिंह को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वापस बुलाया गया। इस दौरान उन्होंने '11 जाट बटालियन (25 इन्फैंट्री डिवीजन)' में अतिरिक्त आठ महीने सेवा दी।
उन्होंने बताया कि अपने करियर के दौरान सिंह को अपनी सेवा के लिए कई सम्मान प्राप्त हुए, जिसमें नेहरू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और अन्य कई प्रतिष्ठित नेताओं द्वारा किया गया सम्मान शामिल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)