संबलपुर, 31 मार्च : ओडिशा (Odisha) के संबलपुर जिले में बृहस्पतिवार देर रात एक कार के नहर में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कार चालक ने देर रात करीब दो बजे सासन थाना क्षेत्र के परमानपुर के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क से फिसलने के बाद पलटकर एक नहर में गिर गया.
अधिकारी के मुताबिक, कार में सवार लोग बृहस्पतिवार को परमानपुर में एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने के बाद झारसुगुड़ा जिले के बड़ाधारा में अपने घर लौट रहे थे. यह भी पढ़ें : Unemployment Allowance: नौकरी तलाश रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ सरकार 1 अप्रैल से हर महीने देगी 2500 रुपये भत्ता
संबलपुर की जिलाधिकारी अनन्या दास ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.