भुवनेश्वर, चार दिसंबर वेदांता एल्युमीनियम ने ओडिशा के कालाहांडी और रायगढ़ जिले में अपने लांजीगढ़ संयंत्र और सिजिमाली खदान के आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए अगले 25 वर्षों में 1,200 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह राशि मौजूदा लांजीगढ़ उपनगरीय क्षेत्र विकास निधि और दोनों जिलों में प्रस्तावित सिजिमाली उपनगरीय क्षेत्र विकास निधि के जरिए खर्च की जाएगी।
बयान के मुताबिक इसमें क्षेत्र के विकास के लिए दोनों जिलों के जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि दो निकटवर्ती जिलों में फैले सिजिमाली बॉक्साइट ब्लॉक से ओडिशा के सरकारी खजाने में प्रति वर्ष 2,200 करोड़ रुपये का राजस्व आएगा।
इसके अलावा, कंपनी ने दावा किया कि उपनगरीय क्षेत्र के आसपास 1,500 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
वेदांता एल्युमीनियम के मुख्य परिचालन अधिकारी सुनील गुप्ता ने बयान में कहा कि चूंकि वेदांता समूह धरती माता को एक हितधारक मानता है, इसलिए कंपनी पर्यावरण संरक्षण पर विशेष रूप से ध्यान देगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)