देश की खबरें | उत्तराखंड के सांसद ने औली को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर उत्तराखंड के सांसद अनिल बलूनी ने रविवार को राज्य के लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट स्थल औली को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।

लोकसभा में गढ़वाल का प्रतिनिधित्व करने वाले बलूनी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि औली की यात्रा के दौरान उन्हें स्कीयर, प्रशिक्षकों और व्यवसाय से जुड़े लोगों से मिले सुझावों ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि स्थल को एक प्रमुख साहसिक क्रीड़ा केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।

भाजपा नेता ने कहा कि वह औली में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कराने का प्रयास कर रहे हैं, जहां स्कीयर को भी प्रशिक्षण दिया जा सके।

बलूनी ने कहा कि वह रात्रि स्कीइंग के लिए बुनियादी ढांचा भी विकसित करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटक खेल और मनोरम दृश्यों का भी आनंद ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्की-प्रेमी यूरोप जाते हैं। उन्होंने कहा कि औली में उनके और पर्यटकों के लिए एक भव्य गंतव्य विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस जगह की उल्लेखनीय स्कीइंग ढलानें विदेश से भी लोगों को आकर्षित करेंगी।

जोहेब रंजन

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)