देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज, 11 जुलाई उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 10 पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीपीएस के पास बृहस्पतिवार को तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (यमुनानगर) श्रद्धा नरेन्द्र पांडेय ने यहां पुलिस लाइन में संवाददाताओं को बताया कि नैनी थाने के पुलिसकर्मियों और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने बृहस्पतिवार को अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 10 अवैध पिस्तौल, छह कारतूस और दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवम पांडेय, राम प्रसाद पांडेय और वशी मोहम्मद के रूप में हुई है और ये तीनों प्रयागराज के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि ये अभियुक्त मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से पिस्तौल खरीदकर ओडिशा, बिहार आदि राज्यों में बेचते थे और जो मुनाफा होता उससे ये अपने शौक पूरा किया करते थे।

पुलिस इन अभियुक्तों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले लोगों का पता लगा रही है।

पांडेय ने बताया कि पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ नैनी थाना में आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)