Maharashtra Elections 2024: शिवसेना ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे CM एकनाथ शिंदे
Eknath Shinde | PTI

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Elections 2024) को लेकर हलचल तेज हो गई है, और इसके मद्देनजर शिवसेना (शिंदे गुट) ने मंगलवार, 22 अक्टूबर को 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सबसे अहम नाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का है, जो अपनी परंपरागत सीट कोपरी पाचपाखाडी से चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कोपरी पाचपाखाडी सीट से चुनाव लड़ना पहले से ही चर्चा में था, और अब यह औपचारिक रूप से तय हो गया है. यह सीट शिंदे की पारंपरिक सीट मानी जाती है, जहां से वह पहले भी विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.

Maharashtra Elections 2024: महायुति में सीट शेयरिंग फाइनल! BJP को मिलेंगी 152-155 सीटें; रिपोर्ट.

शिवसेना की पहली लिस्ट में शामिल अन्य उम्मीदवार

शिवसेना की इस पहली सूची में पार्टी के कई दिग्गज और नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. चुनावों के मद्देनजर पार्टी ने उन उम्मीदवारों का चयन किया है, जो अपने क्षेत्रों में लोकप्रिय हैं. शिंदे सेना ने छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम से संजय शिरसाट को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, मालेगाव बाह्य से दादाजी भुसे को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

Maharashtra Elections 2024: MNS ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राज ठाकरे के बेटे अमित माहिम से लड़ेंगे चुनाव.

ओवला माजीवडा से प्रताप सरनाईक चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही बुलढाणा से संजय गायकवाड को टिकट दिया गया है. सिल्लोड से अब्दुल सत्तार को मैदान में उतारा गया है. दीपक केसकर सावंतवाड़ी से चुनाव मैदान में उतरेंगे. पाटण से शंभूराज देसाई और भायखला से यामिनी दाधव को पार्टी ने टिकट दिया है.

देखें पूरी लिस्ट

महायुति में सीट शेयरिंग पर सहमति

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महायुति (महा विकास अघाड़ी और शिवसेना-शिंदे गुट का गठबंधन) में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. इसी के बाद सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक महायुति में बीजेपी 152 से 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 52 से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की संभावना है.