रांची, 23 अक्टूबर : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार देर रात 21 सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इस घोषणा के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके आवास पहुंचकर उनका अभिनंंदन किया.
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने डॉ. अजय कुमार को शाल ओढ़कार एवं गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिनंदन किया साथ ही उनके जीत का दावा किया. अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें प्रत्याशी बनाया है, उस पर मैं खरा उतरने का काम करूंगा. भाजपा ने जिस प्रकार से प्रत्याशियों को मैदान मे उतारा है, उसमें परिवारवाद की झलक साफ तौर पर देखने को मिल रही है. मुझे उम्मीद है कि जनता हमें काम करने का मौका देगी. यह भी पढ़ें : झारखंड चुनाव: झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, हेमंत सोरेन बरहेट से चुनाव मैदान में
कांग्रेस पार्टी मौजूदा विधायकों में जामताड़ा से डॉ. इरफान अंसारी, जरमुंडी से बादल पत्रलेख, पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव, महगामा से दीपिका पांडेय सिंह, लोहरदगा से रामेश्वर उरांव, बड़कागांव से अंबा प्रसाद साहु, बेरमो से कुमार जयमंगल, झरिया से पूर्णिमा नीरज सिंह, जमशेदपुर पश्चिमी से बन्ना गुप्ता, खिजरी से राजेश कच्छप, मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की, सिमडेगा से भूषण बाड़ा, कोलेबिरा से नमन विक्सल कोंगाड़ी और मनिका से रामचंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है.