Video: झारखंड से वास्को डी गामा जा रही ट्रेन के AC बोगी में निकला सांप, डिब्बे में अफरा तफरी का माहौल, यात्रियों में मची चीख पुकार
Credit -(Twitter-X)

Snake Found In Train : देश में अभी त्योहारों का मौसम है, ऐसे में लाखों यात्री ट्रेनों में सफ़र कर रहे है. पहले ट्रेनों में कीड़े, मकोड़े दिखाई देते थे, लेकिन अब सीधे सांप ही लोगों की सीटों पर पहुंच रहे है. ऐसी ही एक घटना झारखंड के जसीडीह से वास्को डी गामा जानेवाली ट्रेन में हुई. ट्रेन के सेकंड एसी में ये सांप दिखाई दिया. सांप बर्थ की सीट पर दिखने के कारण बोगी में बैठे यात्रियों की जान डर के मारे सुख गई. सांप के दिखाई देने के कारण बोगी में अफरा तफरी का माहौल बन गया और सभी यात्री इधर से उधर भागने लगे.

इसके बाद सांप मिलने की शिकायत ट्रेन में तैनात टीसी से की गई. जिसके बाद स्टाफ के कुछ लोग पहुंचे, जिसमें से एक ने सांप को चादर में लपेटकर पकड़ लिया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर अंकित कुमार सिन्हा ने पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है ,' 21 अक्टूबर को ट्रेन -17322 जसीडीह से वास्को डी गामा में बर्थ पर सांप पाया गया. ये भी पढ़े:Video: जबलपुर से मुंबई आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस में निकला कोबरा सांप, यात्री डर के मारे बेहाल, वीडियो आया सामने

एसी कोच के बर्थ पर मिला सांप 

इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है ,' ये शिकायत मेरे माता पिता की ओर से की गई है, वो AC टू टियर के ए 2 31 और 33 बर्थ में सफ़र कर रहे है. तुरंत कार्रवाई करे. अंकित ने इस पोस्ट को @IRCTCofficial और @RailMinIndia को टैग किया है.इसके बाद रेलवे की ओर से भी यात्री को मामले की जांच का आश्वासन दिया है. इसको लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है.

ट्रेन में सांप मिलने की घटनाएं पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आई है. कुछ दिन पहले ही जबलपुर से मुंबई आ रही है ट्रेन में भी सांप दिखाई दिया था, और इससे पहले उत्तराखंड के काठगोदाम से किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया था. लंबे सफ़र में यात्री ट्रेन में सो जाते है, जिसके कारण इस तरह के जहरीले जीव ट्रेन में होने से किसी की जान भी जा सकती है. जिसके कारण रेलवे ने सुरक्षा के अन्य उपाय भी करने चाहिए.