लखनऊ, 4 जून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे पीछे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश से 11 केंद्रीय मंत्री चुनावी मैदान में हैं. यहां लोकसभा की 80 सीट हैं.
निर्वाचन आयोग के अनुसार अभी तक के रुझानों में जो केंद्रीय मंत्री आगे हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शामिल हैं. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Results 2024: अबकी बार खिचड़ी सरकार? मजबूत विपक्ष से होगा पीएम मोदी का सामना
इसके अलावा स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडेय, संजीव कुमार बालियान, अनुप्रिया पटेल, भानु प्रताप सिंह वर्मा, कौशल किशोर और अजय मिश्रा पीछे हैं.