Lok Sabha Election Results 2024: अबकी बार खिचड़ी सरकार? मजबूत विपक्ष से होगा पीएम मोदी का सामना
Lok Sabha Election Results 2024 | File Image

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 296 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 227 सीटों पर आगे है. इसके साथ ही यह संकेत भी मिल रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश की बागडोर संभाल सकते हैं और उनका सामना एक मजबूत विपक्ष से हो सकता है. अब तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 542 सीटों में से 241 पर आगे है जबकि कांग्रेस ने 98 पर बढ़त बना रखी है. Lok Sabha Election Results 2024 Winner List: लोकसभा की 543 सीटों के नतीजे, यहां देखें किस सीट से कौन जीता.

बहरहाल, रुझानों से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ही ऐसे एकलौते प्रधानमंत्री थे, जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री चुने गए. अगर एग्जिट पोल के दावे नतीजों में बदले तो नरेंद्र मोदी ऐसा करने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे, जो लगातार बार चुनकर पीएम बनेंगे.

रुझानों के अनुसार बीजेपी को काफी नुकसान होता दिख रहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने दम पर 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस इस चुनाव में 52 सीटों पर सिमट गई थी. उसे इस चुनाव में खासी बढ़त मिलने के संकेत मिल रहे हैं. अगर नतीजे रुझानों के अनुरूप रहते हैं तो लोकसभा में NDA पहले के मुकाबले कमजोर स्थिति में रहेगा जबकि विपक्ष अब मजबूत भूमिका में दिख सकता है.

यूपी में सपा और कांग्रेस की जोड़ी का कमाल

राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने बीजेपी को मजबूत टककर दी है. बीजेपी जहां 36 सीटों पर आगे है जो कि पिछली बार के 62 सीटों से बहुत कम है वहीं समाजवादी पार्टी 33 सीटों के करीब है. साल 2019 के पांच सीटों के मुकाबले वह बहुत आगे है.

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, पिछले चुनाव में सिर्फ एक सीट हासिल करने वाली कांग्रेस इस बार आठ सीटें जीत सकती है.

उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जो लोकसभा में 80 सांसदों को भेजता है और बीजेपी के लिए पिछले दो लोकसभा चुनावों में यह राज्य खेल बदलने वाला साबित हुआ है. सत्तारूढ़ NDA ने इस चुनाव में ‘400 पार’ का नारा दिया था लेकिन जो रुझान अब तक सामने आए हैं, उसके मुताबिक तो यह फिलहाल कोसों दूर नजर आ रहा है.