मेरठ, 10 दिसंबर : मेरठ जिले की पुलिस ने ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के आरोप में सोमवार को परतापुर कस्बे से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर शहर के शंकर नगर इलाके में लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए धन का लालच दिया. यह भी पढ़ें : Manoj Tiwari on AAP: आप ने हार स्वीकार किया, मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से भाग गए; मनोज तिवारी
उन्होंने बताया कि इस संबंध में विनीत (35), जौनी (37), गीता (50), पायल (32) और संगीता (37) के खिलाफ सोमवार को परतापुर थाने में उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.