लखीमपुर खीरी (उप्र), 18 फरवरी : यहां भारत-नेपाल सीमा पर बिना वैध दस्तावेज के सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक चीनी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आदित्य कुमार ने पीटीआई- को बताया कि चीनी नागरिक को शुक्रवार शाम गौरीफंटा में गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़ें : Mumbai Police Recruitment: मुंबई में पुलिस भर्ती अभियान के दौरान दौड़ लगते समय 26 वर्षीय गणेश उत्तम उगले की मौत
उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान चीनी नागरिक भारत में ठहरने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका.’’