भदोही, 9 नवंबर : झारखंड के पलामू जिले में एक महिला से विवाह कर उसका शारीरिक शोषण करने, दो बार जबरन गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा था और उसकी पहली पत्नी भदोही में रहती है.
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में रहने वाले अनिल यादव के खिलाफ पीड़िता ने 30 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि यादव से उसकी जान पहचान नोएडा में नौकरी के दौरान हुई और दोनों ने 22 मार्च 2022 को हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया. पीड़िता के मुताबिक, इस वर्ष सितंबर में उसे पता चला कि अनिल पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है. पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि जब उसने इस बारे में अनिल से पूछा तो उसने बहाना बनाया और 21 अक्टूबर को बिना कुछ बताए लापता हो गया. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के अरब दौरे के दौरान भाजपा क्या इसी तरह की भाषा बोलती है: असदुद्दीन ओवैसी ने ‘वोट जिहाद’ पर कहा
पीड़िता के मुताबिक, जब महिला 25 अक्टूबर को अर्जुनपुर गांव में उसके घर पहुंची तो वहां मौजूद अनिल यादव ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस अधीक्षक कात्यायन ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने अनिल यादव को रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि अनिल कहीं भागने के फिराक में था.