छत्रपति संभाजीनगर, 9 नवंबर : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को भाजपा नेताओं की ‘वोट जिहाद’ टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की. उन्होंने सवाल किया कि क्या वे प्रधानमंत्री के अरब देशों के दौरे के समय भी इसी इस्तेमाल करते हैं.
हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने सत्तारूढ़ पार्टी पर महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने छत्रपति संभाजीनगर में औरंगाबाद मध्य निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से बातचीत की. यह भी पढ़ें : Video: ग्रेटर नोएडा में थार सवार युवकों ने टोल प्लाजा पर मचाया उत्पात, कर्मचारियों को जमकर पीटा, सीसीटीवी आया सामने
एआईएमआईएम ने इस निर्वाचन क्षेत्र से नसीर सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना के मौजूदा विधायक प्रदीप जायसवाल और शिवसेना (यूबीटी) के बालासाहेब थोराट से है. ओवैसी ने पूछा, ‘‘उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में ‘वोट जिहाद’ की बात कर रहे हैं. लेकिन क्या वे उसी का इस्तेमाल तब भी करते हैं जब प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) अरब देशों का दौरा करते हैं.’’