Mathura Goods Train Derail: उत्तर प्रदेश के मथुरा में राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 26 डिब्बे वृंदावन के पास पटरी से उतर गए. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मथुरा जंक्शन के स्टेशन निदेशक एस.के. श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली जा रही मालगाड़ी के 26 डिब्बे रात करीब साढ़े आठ बजे उत्तर मध्य रेलवे के वृंदावन रोड और अजहाई स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए.
एनसीआर आगरा संभाग की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया, “मालगाड़ी का चालक दल सुरक्षित है। कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं जबकि अन्य पलट गए हैं. अधिकारियों ने बताया, “पलटे हुए डिब्बों की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है.
आगरा रेल मंडल के प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे रात करीब आठ बजे वृंदावन यार्ड को पार करते वक्त पटरी से उतर गये. यह भी पढ़े: Goods Train Derailed in Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में ट्रेन हादसा, कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, देखें वीडियो
मथुरा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे:
#WATCH | Mathura station director, SK Srivastava says, "Work is underway to move the derailed wagons. JCB, Cranes and all officers are on duty...We have to start the movement on the down line..." https://t.co/5MtqctZFyh pic.twitter.com/9wKVTnY2WY
— ANI (@ANI) September 19, 2024
उन्होंने बताया कि इस घटना की वजह से तीन रेलवे लाइनों पर यातायात ठप हो गया है. अग्रवाल ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित रेल यातायात को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)