US Open 2023: रोहन बोपन्ना, मैथ्यू एबडेन की जोड़ी अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुचें, नाथनिएल लैमोंस, जैकसन विथ्रो को दी मात
Rohan Bopanna, Matthew Ebden (Photo Credit: Twitter)

न्यूयॉर्क, छह सितंबर: भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने पहले सेट में सात सेट प्वाइंट बचाते हुए नाथनिएल लैमोंस और जैकसन विथ्रो को हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. उन्होंने अमेरिकी जोड़ी को 7 . 6, 6 . 1 से हराया. यह भी पढ़ें: US Open 2023: बेन शेल्टन ने फ्रांसिस टियाफो को हराया, कैरोलिना मुचोवा ने कर्स्टी को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश- Video

बोपन्ना और एबडेन विम्बलडन सेमीफाइनल में वेसले कूलहोफ और नील स्कूपस्की से हार गए थे. 43 वर्ष के बोपन्ना के पास अपने कैरियर में दूसरी बार ग्रैंडस्लैम पुरूष युगल फाइनल में जगह बनाने का मौका है. वह 2010 में अमेरिकी ओपन फाइनल में पहुंचे थे.

अब उनका सामना फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट और निकोलस माहुत से होगा जिन्होंने अमेरिका के रॉबर्ट गालोवे और अलबानो ओलिवेट्टी को हराया. बोपन्ना मिश्रित युगल से दूसरे दौर में ही बाहर हो चुके हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)