Coronavirus Vaccine Update: अमेरिका में फाइजर द्वारा विकसित COVID19 टीके के आपात इस्तेमाल को मिली मंजूरी
वैक्सीन (Photo Credits: Twitter)

अमेरिका, 12 दिसंबर: अमेरिका में फाइजर द्वारा विकसित कोविड-19 टीके (COVID19 Vaccine) के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली. खाद्य एवं औषधि विभाग ने फाइजर (Pfizer) और उसके जर्मनी के साझेदार बायोएनटेक (Bioentech) द्वारा विकसित टीके के आपात स्थिति में उपयोग की इजाजत दी है. अब आगामी दिनों में स्वास्थ्यकर्मियों एवं नर्सिंग होम कर्मियों के टीकाकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई अन्य देश सर्दियों से पहले अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण करना चाहते हैं ऐसे में टीके की पहली खुराकों की कमी होगी इसलिए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा.

एफडीए का फैसला बड़े पैमाने पर जारी अध्ययन को लेकर जनता की समीक्षा के आंकड़ों के आधार पर लिया गया है. इसके अलावा ट्रंप प्रशासन भी एफडीए पर टीके को जल्द से जल्द मंजूरी देने के लिए दबाव बना रहा था और आरोप लगा रहा था कि एजेंसी की प्रक्रिया बहुत ही धीमी है.

यह भी पढ़े | नाइजीरिया: बोर्नो में दो कारों में विस्फोट से 4 की मौत, दुर्घटना में 8 लोग हुए घायल.

यहां तक की प्रशासन ने एफडीए प्रमुख स्टीफन हान को धमकी तक दे डाली थी कि यदि टीके के बारे में फैसला शुक्रवार तक नहीं लिया गया तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा. एफडीए की मंजूरी मिलने के बाद अब अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आरंभ हो जाएगा. अमेरिका मॉडर्ना द्वारा विकसित टीके पर भी विचार कर रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)