Death After Vaccination: रामगढ़ में टीकाकरण के बाद 3 महीने के बच्चे की मौत, लोगों ने जमकर किया तोड़फोड़
(Photo Credit : Twitter)

रामगढ़, 28 अप्रैल: झारखंड के रामगढ़ जिले में कथित तौर पर गलत टीकाकरण के चलते तीन माह के बच्चे की मौत को लेकर शुक्रवार को पतरातू समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ का भी प्रयास किया. यह भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई में मेडिकल कॉलेज में पेड़ से गिरने से छात्र की मौत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि बच्चे अभिराज कुमार को बृहस्पतिवार को 'पेंटावैलेंट' टीका लगाया गया था और शुक्रवार को बच्चे की मौत हो गई. बच्चों को दिये जाने वाले इस टीके में टिटनस, हेपेटाइटिस बी, डायरिया समेत पांच बीमारियों से रक्षा का कवच होता है.

बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में बबलू साव के 3 माह के बच्चे को टीका लगाया गया था. शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई.

परिजन आनन-फानन में बच्चे को पास के निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे लेकिन वहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसके अलावा यहां विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम भी पहुंची है और मामले की हर तरह से जांच की जा रही है.

, सं इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)