जबलपुर में मुंबई की दो महिलाएं सेल्फी लेने के दौरान नर्मदा नदी में गिरी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जबलपुर (मप्र), 8 जनवरी : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सेल्फी लेने के दौरान मुंबई की 50 वर्षीय महिला और उसके बेटे की मंगेतर नर्मदा नदी में गिर गईं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. तिलवाड़ा पुलिस थाने के उप निरीक्षक लेखराम ने बताया कि घटना जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल न्यू भेड़ाघाट इलाके में शुक्रवार को हुई. 50 वर्षीय महिला का शव नदी से निकाल लिया गया है जबकि 22 वर्षीय महिला की तलाश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं की पहचान हंसा सोनी (50) और रिद्धि पिचड़िया (22) के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि मुंबई की रहने वाली हंसा सोनी, उसका पति अरविंद सोनी, बेटा राज सोनी और उसकी मंगेतर रिद्धि ने नर्मदा नदी पर धूलाधार झरने से रोपवे की सवारी की और न्यू भेड़ाघाट नामक स्थान पर दूसरी तरफ गए. यह भी पढ़ें : COVID-19: मुंबई में लगेगा लॉकडाउन? जानें कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर क्या बोलीं मेयर

लेखराम ने बताया कि रिद्धि और हंसा सफेद संगमरमर की चट्टानों पर खड़े होकर मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों नदी में गिर गईं. उन्होंने कहा कि हंसा का शव शुक्रवार देर रात को नदी से बाहर निकाला गया जबकि गोताखोरों का एक दल रिद्धि की तलाश कर रहा है.