MP के महू कस्बे में छत पर खेलते समय दो किशोरों की मौत; आकाशीय बिजली गिरने का संदेह
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo: X)

महू, 10 सितंबर : मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू कस्बे में सोमवार को भारी बारिश के बीच एक घर की छत पर खेल रहे दो किशोरों की संभवतः आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किशोर सार्थक (15) और अंकित शाम (15) के समय छत पर खेल रहे थे.

पुलिस के अनुसार, शाम करीब साढ़े पांच बजे जब भारी बारिश हो रही थी, घर के लोगों ने धमाके जैसी आवाज सुनी, जिसके बाद वे छत पर पहुंचे. उन्हें दोनों गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले. यह भी पढ़ें : Bhadohi: भदोही में सपा व‍िधायक के घर म‍िला पंखे से लटका 17 साल की लड़की का शव, पुलिस जाँच में जुटी

खत्री ने बताया कि पुलिस की एक टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और लड़कों को महू सिविल अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि छत पर आकाशीय बिजली गिरी.