Odisha Road Accident: ओडिशा में सड़क दुर्घटना के बाद आग लगने से दो लोगों की झुलसकर मौत
(Photo Credits ANI)

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-26 पर पास्टिकुडी के पास हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चावल से भरे दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिसमें झुलसकर कोयले से लदे ट्रक के चालक और खलासी की मौत हो गई.

अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि चावल से भरे ट्रक का चालक फरार हो गया. यह भी पढ़ें : Delhi: दिल्ली के कालकाजी स्थित सर्वोदय विद्यालय पहुंचीं सीएम आतिशी, लिया फीडबैक

अधिकारी ने बताया कि भवानीपटना से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.