लेह, आठ अक्टूबर लद्दाख के कारगिल जिले में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या 63 हो गई है।
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि लद्दाख में 82 और लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है। इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 4802 पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़े | Fixed Deposit पर इन बैंकों में मिल रहा हैं सबसे जादा ब्याज, पैसे लगाने पर मिलेगा अच्छा फायदा.
बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण से 47 और मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 3511 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 1228 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। इनमें से 953 लेह जिले में हैं और 275 कारगिल जिले में हैं।
उसमें बताया गया है कि 82 नए मामलों में से 74 लेह के और आठ कारगिल से आए हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार को इलाज के बाद 25 मरीजों को कारगिल के और 22 रोगियों को लेह के अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)