Bihar Assembly Elections 2020: मोकामा विधानसभा सीट से बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह के खिलाफ मैदान में उतरीं उनकी पत्नीं नीलम देवी
अनंत सिंह (Photo Credits: IANS)

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav) के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार यानि आज बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह (Anant Kumar Singh) ने मोकामा विधानसभा सीट से (Mokama Vidhan Sabha Sheet) से राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) की टिकट पर नामांकन पत्र दाखिल किया. मोकामा सीट से अनंत सिंह के अलावा उनकी पत्नीं नीलम देवी (Neelam Devi) ने भी पर्चा दाखिल किया है. नीलम देवी ने इस विधानसभा सीट से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है.

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब अनंत कुमार सिंह के खिलाफ उनकी पत्नीं नीलम देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इससे पहले भी वह कई बार अपने पति के खिलाफ नामांकन पत्र भर चूकी हैं. दरअसल इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि अगर चुनाव से पहले किसी कारणवश अनंत सिंह का पर्चा खारिज हो जाए तो उनकी जगह उनकी पत्नी चुनाव लड़ सकें. मोकामा सीट से इस बार भी बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह ने इसी मंसा के तहत अपनी पत्नीं नीलम देवी का पर्चा दाखिल करवाया है.

यह भी पढ़ें- बिहार: फरार विधायक अनंत सिंह ने कहा- गिरफ्तार होने से नहीं डरता, 3-4 दिन में करूंगा सरेंडर

गौरतलब हो कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में नीलम देवी मुंगेर लोकसभा सीट (Munger Loksabha Seat) से जनता दल (यूनाइटेड) (Janata Dal (United) के वरिष्ठ नेता ललन सिंह (Lalan Singh) के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी थीं. इस महासंग्राम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. नीलम देवी को लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने टिकट दिया था.

मोकामा विधान सभा सीट भूमिहारों और यादवों का बहुल क्षेत्र माना जाता है. इसके अलावा यहां धानुक, कोयरी, कुर्मी और मुस्लिम वोटरों की भी अच्छी खासी जनसंख्या निवास करती है. अनंत सिंह भूमिहार जाति से आते हैं. इसलिए यहां पर उनकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. एक अनुमान के मुताबिक मोकामा में 40 से 50 फीसदी वोटर भूमिहार जाति से आते हैं.