सीहोर (मध्यप्रदेश), 27 दिसंबर : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के एक गांव में तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को मानपुर गांव में हुई. उन्होंने कहा, "अनमोल और रितिक नाम के दो लड़के सुबह करीब 10 बजे तालाब में नहाने गए थे.
जब वे घर नहीं लौटे तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू कर दी." मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि दोनों गहरे पानी में चले गए होंगे और डूब गए होंगे. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में छात्रा यौन उत्पीड़न : प्रदेश भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने खुद को कोड़े मार कर जताया विरोध
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.