मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 नवंबर : मुजफ्फरनगर में मेरठ-करनाल राजमार्ग पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक ट्रेम्पो को टक्कर मार दी जिससे टेम्पो में सवार महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गए तथा इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार देर रात को हुई, जब ये लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने कहा, स्टार्टअप भारत की विकास गाथा का टर्निग पॉइंट हैं
उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है.