नयी दिल्ली, 1 मार्च : कांग्रेस नेता अधीररंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर उन्हें बतौर जन प्रतिनिधि उनका फर्ज निभाने से रोकने का आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया है कि वह इस मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाएं.
पश्चिम बंगाल से लोकसभा सदस्य चौधरी ने बिरला को पत्र लिखकर यह आरोप भी लगाया कि हाल ही में संपन्न स्थानीय निकाय के चुनाव के दौरान ‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडो’ ने पुलिस की मौजूदगी में उनके कामकाज में रुकावट पैदा की. उन्होंने कई कथित घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र बहरमपुर में निकाय चुनाव के कई कांग्रेस उम्मीदवारों को ‘बेरहमी से पीटा गया’ एवं नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया. यह भी पढ़ें महाराष्ट्र कैबिनेट ने मुख्यमंत्री से कोविड संबंधी पाबंदियों में ढील का आग्रह किया: टोपे
उन्होंने कहा कि इनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं. लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘तृणमूल के गुंडे मुझे सरेआमा परेशान कर रहे हैं और अपमानित कर रहे हैं. मुझे एक सांसद के तौर पर अपना कर्तव्य निभाने से रोका गया.’’