पणजी, 14 दिसंबर : तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दो दिवसीय गोवा यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस के कई सदस्य तृणमूल में शामिल हुए हैं. तृणमूल ने एक बयान में कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले कांग्रेस के जो सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं उनमें अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पूर्व सदस्य मार्थ सल्दान्हा शामिल हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरूद्ध विपक्ष की धुरी के रूप में अपने को पेश करने में जुटीं बनर्जी ने सोमवार को गोवा में एक रैली को संबोधित किया जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एकमात्र विधायक चर्चिल अलेमाओ और उनकी बेटी तृणमूल में शामिल हुईं. यह भी पढ़ें : प्रकाश राज ने गरीब दलित लड़की की शिक्षा का उठाया खर्च, तमिल निर्देशकों ने की तारीफ
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी भाजपा के विरूद्ध अपनी पार्टी तृणमूल को शानदार विजय दिला चुकीं बनर्जी ने कहा था कि गोवा में तृणमूल के नेतृत्व में भाजपा विरोधी गठबंधन पहले ही बन चुका है और यदि कांग्रेस उससे जुड़ना चाहती है तो यह उसपर निर्भर करता है. विज्ञप्ति के अनुसार बनर्जी की गोवा यात्रा के दौरान सोमवार को कांग्रेस एवं आम आदर्मी पार्टी से जुड़े 31 सदस्यों ने तृणमूल का हाथ थाम लिया.