नयी दिल्ली, 6 अक्टूबर : तिहाड़ जेल के एक कर्मचारी की सतर्कता के कारण एक कैदी की आत्महत्या की कोशिश मंगलवार को नाकाम हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दहेज हत्या के आरोप में केंद्रीय जेल नंबर सात में बंद 30 वर्षीय कैदी ने सुबह करीब पौने आठ बजे अपनी कोठरी के पंखे से लटकने की कोशिश की.
दिल्ली जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि जेल के एक कर्मचारी ने आरोपी को आत्महत्या की कोशिश करते सीसीटीवी पर देखा, जिसके बाद वह तुरंत उसके वार्ड में गया और कैदी को बचाया. यह भी पढ़ें : उच्चतम न्यायालय ने बंबई उच्च न्यायालय के आवासीय परियोजना संबंधी आदेश के खिलाफ याचिकाओं को खारिज किया
उन्होंने बताया कि कैदी को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह आईसीयू में है.