Tourists Boat Capsizes: इटली की झील में तूफान के कारण पर्यटकों की नौका पलटी, चार लोगों की मौत
Death Representative (Photo Credit: PTI)

दमकलकर्मियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नाव के पलट जाने के बाद उन्होंने झील से चार शव बरामद किए हैं. रविवार शाम 20 से अधिक पर्यटकों और चालक दल के सदस्यों को ले जा रही एक नौका तूफान के कारण पलट गयी, जिसके बाद गोताखोरों ने रात भर लोगों की तलाश की. गोताखोरों ने सोमवार तड़के तक चार लोगों के शव बरामद किए. यह भी पढ़ें: एमनेस्टी: तालिबान का महिलाओं के प्रति बर्ताव मानवता के खिलाफ अपराध

दमकलकर्मियों ने कहा कि इस हादसे में 19 लोगों को बचा लिया गया है. नौका पलटने के बाद कई लोग तैर कर किनारे पर पहुंचने में कामयाब रहे जबकि कई लोगों को झील में मौजूद नौकाओं ने बचा लिया. दमकल विभाग की ओर से बचाव अभियान का एक वीडियो भी जारी किया गया है. तूफान रविवार शाम लोम्बार्डी के तट से टकराया था, जिससे मिलान के मालपेंसा हवाई अड्डे पर उड़ानों के परिचालन में देरी हुई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)