ठाणे, 13 नवंबर : ठाणे के एक सिनेमाघर में मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' का शो बाधित करने के मामले में दो दिन पहले गिरफ्तार होने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने कहा है कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने से आने वाली पीढ़ी को गलत संदेश जाएगा.
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार को एक अदालत से जमानत मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अव्हाड ने कहा कि फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.उन्होंने कहा कि इससे न केवल मराठा राजा बल्कि राज्य की छवि भी खराब हुई है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह भी पढ़ें : बेटे की जान बचाने के लिए तेंदुए से भीड़ गई बहादुर मां, काल के गाल से छीन ले आई अपना लाल
अव्हाड और उनके समर्थकों ने सात नवंबर को ठाणे शहर के एक मॉल के अंदर थियेटर में “हर हर महादेव” का शो जबरन रोक दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास से छेड़छाड़ की गई है. फिल्म देखने पहुंचे कुछ लोगों ने जब व्यवधान का विरोध किया तो उन्हें पीटा भी गया, जिसके वीडियो भी सामने आए हैं. इस संबंध में वर्तक नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.